27-Jan-2022 11:06 PM
5433
जयपुर 27 जनवरी (AGENCY) राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने कहा है कि बेरोजगारों के साथ न्याय के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को रीट परीक्षा की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को तुरंत सौंप देनी चाहिए ताकि निरपेक्ष तरीके से सच सामने आ सके।
डा पूनियां श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ जिलों के प्रवास पर जाते समय सरदारशहर में मीडिया से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों के साथ न्याय करना हो तो एक ही तरीका है कि श्री गहलोत में नैतिकता व ईमान बचा है तो रीट परीक्षा की जांच सीबीआई को तुरंत सौंप देनी चाहिए ताकि निरपेक्ष तरीके से सच सामने आए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने राजस्थान के बेरोजगारों के साथ छलावा एवं धोखा किया और उनके सपनों को तोड़ा है, उनको दंडित करना चाहिए।
उन्होंने रीट प्रकरण पर कहा कि रीट की परीक्षा को लेकर सदन में और सदन के बाहर मुखरता से चर्चा होती है लेकिन जिस तरीके से रीट की परीक्षा में नकल के संगठित गिरोह ने राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के साथ कुठाराघात किया, वह दुर्भाग्यपूर्ण व चिंताजनक है और प्रदेश सरकार की व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।
उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने प्रदेश के किसानों से और युवाओं से वादाखिलाफी की, जन सुरक्षा के मामले में कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर जनता को भ्रम में रखा।
उन्होंने कहा कि राजस्थान के लाखों बेरोजगारों ने अपने माता-पिता के सपनों को पूरा करने के अरमान के साथ परीक्षा दी, रीट, जेईएन, सब इंस्पेक्टर, इन सभी परीक्षाओं को लेकर सवाल खड़े हुए। उन्होंने कहा कि यह विरोधाभास है उस समय के शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा यह कहते थे कि पर्चा लीक नहीं हुआ, केवल विपक्ष इसको मुद्दा बना रहा है, लेकिन एसओजी के अनुसंधान ने यह प्रमाणित कर दिया कि पर्चा लीक हुआ है।...////...