27-Oct-2021 11:11 PM
3969
हिसार (हरियाणा), 27 अक्टूबर, (AGENCY) रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) ने हिसार के सेंट जोसेफ इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को समाप्त हुई 5वीं एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप अपने टीम चैंपियनशिप खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया है। टीम आरएसपीबी ने पांच स्वर्ण, छह रजत और एक कांस्य सहित कुल 12 पदकों के साथ इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम का समापन किया, और उल्लेखनीय रूप से, आरएसपीबी मुक्केबाजों ने हर एक भार वर्ग में पदक जीते, जिससे यह उनके लिए याद रखने योग्य आयोजन बन गया।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन, जिसे बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) द्वारा हरियाणा बॉक्सिंग संघ के सहयोग से आयोजित किया गया था, में दो बार की एशियाई चैंपियन हरियाणा की पूजा रानी का भी दबदबा रहा। पूजा रानी ने आरएसपीबी की नूपुर पर 81 किग्रा भार वर्ग में 5-0 की जीत हासिल की। साथ ही साथ उनकी ही राज्य की नीतू, जिन्होंने 48 किग्रा भार वर्ग में विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता आरएसपीबी की मंजू रानी पर सर्वसम्मत अंतर से जीत हासिल की।...////...