09-Apr-2025 07:35 PM
5873
नई दिल्ली, 09 अप्रैल (संवाददाता) खुदरा कारोबारियों के संगठन कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने भारतीय रिजर्व बैंक (आराबीआई) के डिजिटल फ्रॉड, को-लेंडिंग और रेपो दर में कटौती को लेकर उठाए गए कदमों का स्वागत करते हुए कहा है कि ये निर्णय न केवल देश की वित्तीय स्थिरता को मजबूत करेंगे बल्कि व्यापारिक गतिविधियों और उपभोक्ता व्यय में भी सकारात्मक वृद्धि लाएंगे।
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने बुधवार को कहा कि आरबीआई के डिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन द्वारा डिजिटल फ्रॉड को लेकर दिए गए हालिया बयान तेजी से डिजिटल होती वित्तीय प्रणाली में एक गंभीर और तेजी से बढ़ते खतरे की समयोचित और आवश्यक स्वीकार्यता को दर्शाते हैं। जैसे-जैसे विभिन्न क्षेत्रों में डिजिटल लेनदेन बढ़ रहा है, मजबूत सुरक्षा ढांचे और त्वरित शिकायत निवारण प्रणाली की आवश्यकता और भी महत्वपूर्ण हो गई है। हम आरबीआई के इस सक्रिय दृष्टिकोण का स्वागत करते हैं और नियामक संस्थाओं, वित्तीय संस्थानों एवं फिनटेक प्लेटफॉर्म के बीच गहन सहयोग की आवश्यकता पर बल देते हैं ताकि एक सुरक्षित और सुदृढ़ डिजिटल अर्थव्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।...////...