रेपो दर में कटौती रियल एस्टेट को गति देने वाला
09-Apr-2025 07:26 PM 8387
नयी दिल्ली 09 अप्रैल(संवाददाता) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के लगातार दूसरी बार नीतिगत दरों विशेषकर रेपो दर में बुधवार को गयी 0.25 प्रतिशत की कटौती का रियल एस्टेट उद्योग ने स्वागत करते हुये कहा कि केन्द्रीय बैंक का यह कदम घर की चाहत रखने वालों को किफायती दरों पर ऋण उपलब्ध कराने में मददगार होगा और उद्योग को गति देने का काम करेगा। नरेडको के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी हरि बाबू कहा, “आरबीआई द्वारा रेपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती एक उदार रुख है, जो रियल एस्टेट क्षेत्र को बढ़ावा देगा। कम ब्याज दरें होम लोन को किफायती बनाएंगी, जिससे सभी श्रेणियों में आवास की मांग बढ़ सकती है। इसके परिणामस्वरूप आवासीय बिक्री में वृद्धि, बाजार में बेहतर तरलता रहेगी और अनबिकी इन्वेंट्री में धीरे-धीरे कमी आएगी। यह डेवलपर्स को नए प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए भी प्रोत्साहित करेगा, खासकर किफायती आवास में। उधार लेने की लागत में कमी के साथ, अधिक महत्वाकांक्षी घर खरीदार बाजार में प्रवेश कर सकते हैं, जो इस क्षेत्र में मांग-आपूर्ति के अंतर को पाटने में मदद करेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^