रिलायंस का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 22.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 16,203 करोड़ रुपये
06-May-2022 10:05 PM 8967
मुंबई, 06 मई (AGENCY) अरबपति उद्यमी मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने शुक्रवार को घोषित मार्च 2022 को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणामों में 22.4 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ 16,203 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दिखाया है। 31 मार्च 2021 को समाप्त तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 13,276 करोड़ रुपये था। कंपनी के ऑडिट किए हुए वित्तीय नतीजों के अनुसार आरआईएल का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2020-21 के 49,128 करोड़ रुपये की तुलना में वित्त वर्ष 2021-22 में 60,705 करोड़ रुपये रहा। यह आरआईएल के वार्षिक शुद्ध लाभ में 23.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान कंपनी की परिचालन आय 48.4 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि के साथ 7,21,634 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले वर्ष की परिचालन आय 4,86,326 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने ‌‌‌वित्त वर्ष 2021-22 में बिक्री और सेवाओं से कुल राजस्व 47 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 7,92,756 करोड़ रुपये (104.6 अरब डालर) दिखाया है जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 5,39,238 करोड़ रुपये था। आरआईएल ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आठ रुपये प्रति शेयर की दर से लाभांश देने की घोषणा की है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^