06-May-2022 08:49 PM
4819
नयी दिल्ली, 06 मई (AGENCY) विद्युत उत्पादन से लेकर वितरण तक कारोबार में लगी टाटा समूह की कंपनी टाटा पावर कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 632 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया जोकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 481 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में बताया कि पूरे वित्त वर्ष 2021-22 का उसका शुद्ध लाभ 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2156 करोड़ रुपये रहा जोकि वित्त वर्ष 2020-21 में 1,439 करोड़ रुपये था।कंपनी ने समेकित रूप से वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में (असाधारण प्रावधानों से पूर्व) कंपनी को 775 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के 440 करोड़ रुपये के समेकित शुद्ध लाभ से 76 प्रतिशत अधिक है। टाटा पावर कंपनी ने 31 मार्च 2022 को समाप्त हुए पूरे वित्त वर्ष में (असाधारण प्रावधानों से पूर्व) 61 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,928 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में यह 1,439 करोड़ रुपये था।
टाटा पावर कंपनी का इस वर्ष चौथी तिमाही में ब्याज, कर एवं अन्य प्रावधानों से पूर्व परिचालन लाभ (एबिटडा) 35 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,253 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी का एबिटडा 1,668 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का एबिटडा 03 प्रतिशत से बढ़कर 8,192 करोड़ रुपये रही जोकि वित्त वर्ष 2020-21 में 7,978 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने बताया की उसका वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में राजस्व 12,085 करोड़ रुपये रहा जोकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में दर्ज हुए 10,379 करोड़ रुपये से 16 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 में 28 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 42,576 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया। वित्त वर्ष 2020-21 में यह 33,239 करोड़ रुपये था।
कंपनी के निदेशक मंडल ने प्रति शेयर 1.75 रुपये की दर से लाभांश देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
कंपनी के मुख्य अधीशासी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक डॉ प्रबीर सिन्हा ने कहा,'वित्त वर्ष 2021-22 का हमारा समापन उत्साहजनक रहा है हमने लगातार दसवीं तिमाही में शुद्ध लाभ में वृद्धि दर्ज की है। हमने बिजली उत्पादन सम्प्रेषण, वितरण और नवीकरणीय ऊर्जा-सभी खंड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है। हम भारत में बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करने की दिशा में अच्छा योगदान कर रहे हैं।...////...