रूपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को होगा मतदान
10-Jun-2024 01:25 PM 3417
पटना 10 जून (संवाददाता) चुनाव आयोग ने बिहार में पूर्णिया जिले के रूपौली विधानसभा उपचुनाव की तिथि की घोषणा कर दी है, जहां 10 जुलाई को मतदान कराया जाएगा । चुनाव आयोग ने सोमवार को रूपौली विधान सभा उपचुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा की । इस उपचुनाव के लिए 14 जून को अधिसूचना जारी होगी और उसी दिन से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी । उम्मीदवार 21 जून तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं । इसके बाद 24 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 26 जून तक नाम वापस लिया जा सकता है ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^