मुंबई, 20 जुलाई (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने कश्मीर में अमरनाथ की पवित्र गुफा में जाकर बाबा अमरनाथ के दर्शन किए। सारा अली खान भगवान शिव की भक्त हैं। वह कई बार शिव के दर्शन करने देश के कोने कोने में पहुंचती हैं। सारा सावन के महीने में अमरनाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचीं। सारा अली खान के अमरनाथ की यात्रा करने का वीडियो सामने आया है, जहां वह डंडे के सहारे चढ़ाई करती दिख रही हैं।वीडियो में वह यात्रा से लौट रही हैं। डंडे के सहारे वह सीढ़ियों से उतर रही हैं। उन्हें देखकर कई फैंस भी रुक गए। सारा अली खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की थीं। जहां वह खूबसूरत पहाड़ों के बीच पोज देती दिख रही थीं। एक अन्य तस्वीर में वह चाय की चुस्की लेते हुए भी नजर आई थीं।...////...