23-Jun-2024 06:59 PM
3578
रायपुर/जगदलपुर 23 जून (संवाददाता) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के टेकलगुड़ेम में नक्सलियों द्वारा किए गए शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) विस्फोट में दो कोबरा जवानों के शहीद होने पर गहरा दुःख व शोक व्यक्त किया है।
श्री साय ने रविवार को ईश्वर से दिवंगत जवानों की आत्मा की शांति और परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना भी की।
मुख्यमंत्री ने कहा,“बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली हताश हैं और विचलित होकर ऐसी कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, नक्सलवाद के खात्मे तक हम चुप नहीं बैठेंगे।”
बताया जाता है कि टेकलगुड़ेम मार्ग में नक्सलियों द्वारा लगाए गए बारूदी सुरंग विस्फोट से आज दो कोबरा जवान शहीद हो गए।
दक्षिण बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया कि बीजापुर जिले के जगरगुंडा थाने के अंतर्गत सिलगेर से 201 कोबरा बटालियन ट्रक और मोटरसाइकल से टेकलगुड़ेम की ओर जा रहे थे, सिलगेर से टेकलगुड़ेम जाने के रास्ते में नक्सलियों द्वारा बारूदी सुरंग लगाया गया था, आज अपराह्न तीन बजे बारूदी सुरंग के चपेट में आने से कोबरा वाहिनी के ट्रक चालक और सह चालक मौके पर शहीद हो गए जबकि बाकी सभी जवान सुरक्षित है।
श्री कश्यप ने बताया शहीद जवानों में विष्णु आर तथा सैलेन्द्र हैं। शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को घटना स्थल से निकाला जा रहा है।...////...