14-Nov-2022 11:05 PM
2244
इंफाल, 14 नवंबर (संवाददाता) मणिपुर की सहकारिता मंत्री नेमचा किपगेन ने सहकारिता आंदोलन को मजूबत करने के लिए समर्पण को जरूरी बताया है और सभी सहकारी समितियों और हितधारकों से सतत विकास के लिए मणिपुर में सहकारी आंदोलन को मजबूत करने का आह्वान किया है।
सुश्री किपगेन कहा कि राज्य में सहकारी क्षेत्रों के विकास के लिए पूर्ण समर्पण, सत्यनिष्ठा और ईमानदारी के साथ कड़ी मेहनत मुख्य तत्व हैं।
वह सोमवार को 69वें अखिल भारतीय सहकारिता सप्ताह समारोह, 2022 के दौरान सहकारिता परिसर, लाम्फेलपट में आयोजित ‘भारत-75: सहकारी समितियों का विकास और आगे का भविष्य’ थीम पर आयोजित संगोष्ठी में सहकारिता के लिए व्यापार करने में आसानी, सरकारी ई-बाजार (जीईएम) और निर्यात प्रोत्साहन मुद्दे पर बोल रही थीं।
उन्होंने बताया कि कुशल कामकाज के लिए प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों (पीएसीएस) को कम्प्यूटरीकरण करने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने आगे कहा कि केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह की देखरेख में सहकारी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर विकासात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।...////...