11-May-2024 07:00 PM
8368
चंडीगढ़/ टोहाना, 11 मई (संवाददाता) हरियाणा के सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस (इंडिया गठबंधन) की उम्मीदवार कुमारी सैलजा ने शनिवार को टोहाना विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों का दौरा किया और सभाओं को संबोधित करते हुये वोट की अपील की।
सुश्री सैलजा ने कहा कि जिसने भी अन्नदाता को दु:खी किया, उससे तो ऊपर वाला दाता भी नाराज हो जाता है, इस भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने तो किसानों के उत्पीड़न और शोषण की सारी हदें पार कर दी हैं। इसके कार्यकाल में अपना हक मांगने वाले किसानों, मजदूरों, कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सरपंचों ने सरकार के लट्ठ खाये हैं, पीठ पर पड़े एक-एक लट्ठ का अब वोट की चोट से जवाब देने का समय आ गया है। बदलाव का समय है, देश, लोकतंत्र और संविधान को बचाने का समय है।...////...