सैफई के विकास से गदगद कठेरिया ने जताया मुलायम का आभार
24-May-2022 09:19 PM 6726
इटावा, 24 मई (AGENCY) पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद रामशंकर कठेरिया ने सैफई के विकास में समाजवादी पार्टी (सपा) सरंक्षक मुलायम सिंह यादव का अहम योगदान स्वीकार करते हुये उनके प्रति आभार व्यक्त किया है। दरअसल, प्रो कठेरिया मंगलवार को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में मेडिकल छात्र छात्राओं को टेबलेट का वितरण करने पहुंचे थे। वह सैफई गांव के विकास को देख कर प्रफुल्लित हो गये और मुलायम सिंह यादव को ‘आदरणीय’ कह कर सैफई के विकास के लिए आभार प्रकट किया। उन्होने कहा “ सैफई सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का पैतृक गांव है। मुझे यह कहने में गर्व का एहसास हो रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय ‘नेता जी’ ने अपने गांव को बहुत अच्छा बनाया है। इतनी अच्छी जब बिल्डिंग देखते है तो मुझे लगता है कि शहर में अच्छे कालेज और संस्थान मिल जायेगे लेकिन गांव में भी इतना अच्छा हो सकता है यह बड़ी बात है इसके लिए मैं नेता जी का आभार प्रकट करता करता हूं” भाजपा सांसद इससे पहले भी कई बार सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तारीफ कर चुके हैं। 23 नवंबर 2019 को इटावा सफारी पार्क के शुभारंभ मौके पर भी प्रो. कठेरिया ने मुलायम की तारीफ की थी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^