'सैयारा' का चौथा रोमांटिक गाना 'हमसफर' रिलीज
24-Jun-2025 06:14 PM 4657
मुंबई, 24 जून (संवाददाता) यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) और मोहित सूरी की आगामी रोमांटिक फिल्म सैयारा का चौथा गाना हमसफर रिलीज हो गया है।फिल्म सैयारा का चौथा गाना हमसफर रिलीज हो चुका है, जो फिल्म के मुख्य जोड़ीदार अहान पांडे और अनीत पड्डा के बीच एक नए और खूबसूरत प्रेम अध्याय को सामने लाता है। इस गाने को संगीतकार जोड़ी सचेत-परंपरा ने गाया है। मोहित सूरी ने खुलासा किया कि हमसफर उनके लिए व्यक्तिगत रूप से बेहद खास है, क्योंकि सचेत-परंपरा उनके मुख्य कलाकारों अहान और अनीत के लिए एक प्रकार का प्रेरणा स्रोत बन गए।मोहित सूरी ने कहा, सचेत और परंपरा एक ऐसा उदाहरण बन गए कि दो लोग एक-दूसरे से कैसे प्रेरणा लेकर मिलकर संगीत रच सकते हैं। इसलिए अहान और अनीत ने सचेत-परंपरा के साथ बहुत समय बिताया और उनकी संगीत प्रक्रिया को बहुत करीब से देखा। यह अनुभव दोनों अभिनेताओं के लिए बहुत फायदेमंद रहा क्योंकि उन्होंने सीखा कि कैसे रचनात्मक दिमाग मिलकर विचारों पर चर्चा करते हैं, सहमत और असहमत होते हैं, लेकिन फिर भी एक साथ सुंदर संगीत बनाते हैं। फिल्म में आप अहान और अनीत को जो महसूस करते देखेंगे, उसका बहुत कुछ सचेत-परंपरा के साथ उनके अनुभवों पर आधारित है।मोहित सूरी ने कहा, हमसफर फिल्म सैयारा में रोमांस की एक नई परत खोलता है। “हमसफर हमारे एल्बम का बेहद विशेष गीत है, क्योंकि यह प्रेम के उस मौसम की बात करता है, जब दो लोग यह महसूस करते हैं कि सही साथी मिल जाए तो जीवन जीने लायक बन जाता है। यह गाना उस पूर्णता की भावना को दर्शाता है, जब प्रेम में दो लोग एक-दूसरे के साथ होते हैं, जहां समस्याएं फीकी पड़ जाती हैं और एक-दूसरे की संगति से जीवन संपूर्ण लगता है।”मोहित सूरी ने कहा,सचेत-परंपरा इस समय हमारे देश के सबसे प्रतिभाशाली संगीतकारों में हैं, और उनकी आवाज और संगीत की वजह से सैयारा का एल्बम प्रेम के और भी गहरे रंग में रंग जाता है। मुझे यह गीत दर्शकों को प्रस्तुत करते हुए बेहद खुशी हो रही है और मैं निश्चित हूं कि इसे खूब प्यार मिलेगा।फिल्म सैयारा के ज़रिए अहान पांडे बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं और उनके साथ लीड रोल में हैं अनीत पड्डा, जिन्हें सीरीज़ बिग गर्ल्स डोंट क्राई में बेहतरीन अभिनय के लिए सराहना मिली थी।सैयारा का निर्माण वाईआरएफ के सीईओ अक्षय विधानी ने किया है । यह फिल्म 18 जुलाई, को विश्वभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^