समस्तीपुर मे निजी बैंक से 10 लाख रूपये की लूट
23-Feb-2022 01:04 PM 2783
समस्तीपुर, 23 फरवरी (AGENCY) बिहार मे समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बुधवार को एक निजी बैंक से करीब 10 लाख रुपये लूट लिये। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने काली चौक के जेल रोड स्थित एक निजी बैंक में धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने बैंक के शाखा प्रबंधक समेत अन्य बैंककर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और बैंक मे रखें करीब 10 लाख रुपये लूट लिए। सूत्रों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए बाइक पर सवार होकर फरार हो गये। घटना की सूचना पर जिले के दलसिंहसराय के पुलिस उपाधीक्षक दिनेश कुमार पांडेय ने सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच की। इधर दलसिंहसराय समेत जिले की सीमाओं को सील कर अपराधियों की गिरफ्तारी और लूट की रकम की बरामदगी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^