संभल में आतिशबाजी के गोदाम में विस्फोट, तीन मरे, नौ घायल
13-Jun-2023 11:17 PM 4988
संभल, 13 जून (संवाददाता) उत्तर प्रदेश में संभल जिले के गुन्नौर क्षेत्र में मंगलवार को आतिशबाजी के गोदाम में विस्फोट होने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि नौ अन्य घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कस्बा गुन्नौर में साबिर का आतिशबाजी का गोदाम है। आज देर शाम गोदाम में तेज धमाके साथ गोदाम का एक हिस्सा जमीदोज हो गया। इस हादसे में साबिर की पत्नी गुड्डो (40), पुत्री अनम (25) एवं पप्पू की पुत्री सुमैया(12) की मौत हो गई है जबकि एक छोटी बच्ची समेत करीब नौ लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है। मौके पर राहत व बचाव कार्य जारी है। विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने बताया कि लाइसेंस किसी अन्य जगह का होने की जानकारी मिल रही है तथा गोदाम के मालिक साबिर को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि साबिर के पास आतिशबाजी का लाइसेंस पाया गया है। आतिशबाज ने गोदाम में बडी तादाद में पटाखे भर रखे थे जिसमें किन्ही कारणवश विस्फोट हो गया और गोदाम का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। मलबे से 11 लोगों को निकाला गया है जिसमें दो की मौत हो चुकी थी जबकि दो की हालत नाजुक बनी हुयी थी। पांच को इलाज के लिये अलीगढ भेजा गया है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। घटना की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^