संजय दत्त को अपनी जिंदगी का हीरो मानते हैं रणबीर कपूर
28-Jun-2022 05:08 PM 7647
मुंबई, 28 जून (AGENCY) बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर, संजय दत्त को अपनी जिंदगी का हीरो मानते हैं। रणबीर कपूर ने संजय दत्त की बायोपिक संजू में काम किया है। संजू में रणबीर कपूर ने संजय दत्त की भूमिका निभायी है। रणबीर अब पहली बार फिल्म 'शमशेरा' में संजय दत्त के साथ नजर आएंगे। रणबीर कपूर ने बताया, संजय दत्त मेरे फैमिली फ्रेंड थे तो इनसे एक अलग जुड़ाव रहा है और यदि मैं अपनी बात करूं तो वे मेरी जिदंगी के हीरो हैं। मैं इनकी फिल्में देखकर बड़ा हुआ हूं। मेरे कमरे में स्कूल के दिनों में संजय दत्त के बहुत बड़े-बड़े पोस्टर थे। मैंने हमेशा इन्हें अपना आइडल माना है। जब मुझे इनकी लाइफ को पर्दे पर जीने का मौका मिला तो यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी और अब इनके साथ काम करना तो मेरे लिए किसी सपने से कम नही है'। रणबीर कपूर ने कहा, “ऐसा नही है कि संजय दत्त मुझसे सिर्फ प्यार करते हैं बल्कि इनसे मुझे काफी डांट भी पड़ती है। संजय दत्त मुझे अपने बेटे और एक छोटे भाई की तरह ट्रीट करते हैं। यदि मैं कुछ अच्छा करता हूं तो उसकी तारीफ करेंगे और यदि कुछ गलत करता हूं तो भी इनकी डांट खाता हूं। अब जैसे यदि मैं अच्छी फिल्में नही करता तो भी मुझसे इनसे काफी डांट पड़ती है'।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^