संसद भवन के पास मजदूरों के आश्रय स्थल पर आग, कोई हताहत नहीं
16-May-2022 10:17 PM 3593
नयी दिल्ली, 16 मई (AGENCY) राजधानी के अति संवेदनशील क्षेत्र संसद भवन के पास सोमवार को मजदूरों के छोटे तीन अस्थायी आश्रय स्थलों पर आग लगने से कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई। दिल्ली अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। मजदूरों के गद्दे तथा कुछ अन्य घरेलू सामान आग में जलकर खाक हो गए। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना अपराह्न करीब सवा 4:00 बजे मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर भेज दी गईं। दमकल कर्मियों ने करीब 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया। अधिकारी ने बताया कि जिन आश्रय स्थलोंं में आग लगी थी, उनमें रहने वाले मजदूर सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में काम करते हैं। गौरतलब है कि सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत एक नया संसद भवन, कई कार्यालयों के निर्माण के अलावा कई पुनर्विकास के काम किए जा रहे हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^