26-Oct-2024 11:45 PM
8377
मथुरा, 26 अक्टूबर (संवाददाता) राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसवाले ने कहा कि युवा पीढ़ी को ड्रग के प्रति आकर्षण नहीं होना चाहिए। संघ का आग्रह संस्कार, संमरसता, शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर है।
दीनदयाल गौ विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र, गऊ ग्राम, परखम, फरह के नवधा सभागार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की दो दिवसीय बैठक के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होने कहा कि ओटीटी प्लेटफार्म पर जो कुछ दिखाया जा रहा है उसमें से बहुत कुछ सामाजिक नहीं है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता होनी चाहिए पर इस पर एक नियामक भी बनाने की जरूरत है। सरकार तो इस ओर ध्यान देगी ही, समाज को भी संस्कारों में वृद्धि करके इस ओर ध्यान देना चाहिए।...////...