09-May-2024 10:37 PM
1676
बड़वानी, 09 मई (संवाददाता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कांग्रेस और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संविधान बदलने और आरक्षण हटाए जाने के वक्तव्यों पर निशाना साधते हुए कहा कि संविधान नहीं, दरअसल खानदान खतरे में है।
डॉ यादव दोपहर बड़वानी जिले के निवाली में खरगोन लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह पटेल के समर्थन में सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बेईमान को जेल जाना पड़ता है ,डर लग रहा है। उन्होंने कहा कि ‘डर रहे हैं यह और डरा रहे हैं सबको’। यह बड़े बाप के बेटे लगातार झूठ और कुछ भी बोलते रहते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने लूट लूट कर इतना खाया है कि आज राहुल, प्रियंका, सोनिया और दामाद जमानत पर हैं। इनके साथ ही लालू, पवार आदि भी जमानत पर है। और जो जमानत पर नहीं है, वह अरविंद केजरीवाल जेल में हैं। सभी डर रहे हैं, और श्री मोदी को गाली दे रहे हैं। यह सब सोच रहे हैं कि सरकार फिर बन गई तो श्री मोदी नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि बेईमानों को छोड़ना भी नहीं चाहिए। श्री मोदी के राज में कानून सबके लिए बराबर है। उन्होंने कहा कि यह अच्छाई और बेईमानी के बीच का चुनाव है।
उन्होंने कहा कि श्री मोदी के पास न मकान है न संतान है और न ही खेत या संपत्ति है। उन्होंने कहा कि निष्कलंक श्री मोदी के 142 करोड लोग ही उनका परिवार है। उन्होंने कहा कि देश से आतंकवाद हटाकर श्री मोदी ने पाकिस्तान को घर में घुसकर मारने का काम किया है। यह श्री मोदी की सरकार बनाने का चुनाव है।
इसके पूर्व उन्होंने इमरती देवी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान की जमकर निंदा की। उन्होंने कहा कि एक तरफ हमारी सरकार ने नामांतरण प्रक्रिया को आसान करने के लिए पटवारी की भूमिका को हटा दिया। दूसरी ओर कांग्रेस ने पता नहीं क्या सोच कर पटवारी को ही अध्यक्ष बना दिया।
उन्होंने कहा कि कोरोना के बेहद विषम समय में प्रधानमंत्री ने वैज्ञानिकों से वैक्सीन बनवाई। कांग्रेस ने श्री मोदी का टीका कहकर उसका उपहास उडाया। उस वैक्सीन ने करोड़ों लोगों की जान बचाई। श्री मोदी जो कहते हैं वह करते हैं, और देश उनका दीवाना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी एक रुपए भेजते थे और 15 पैसे पहुंचते थे। बाकी के 85 पैसे भ्रष्टाचार के रूप में खा लिए जाते थे। कौन खाता था, किसकी जेब में जाते थे, उसके लिए कभी माफी नहीं मांगी गई। श्री नरेंद्र मोदी की सरकार ईमानदार और पारदर्शी सरकार है और आज की तारीख में पूरा पैसा सीधे खाते में आता है। डॉ यादव ने वोट डालने के लिए क्षेत्र के देवी देवताओं की कसम भी दिलवायी।...////...