सरकार ने सौ दिन के लक्ष्यों को प्रभावी ढंग से किया हासिल -राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप
20-Jul-2022 10:06 PM 1545
ललितपुर, 20 जुलाई (AGENCY) उत्तर प्रदेश के ललितपुर में बुधवार को योगी सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने जिले में विकास कार्यों का जायजा लेने के बाद कहा सरकार ने शुरुआती सौ दिनों के लिये तय किये गये लक्ष्यों काे प्रभावी ढंग से हासिल किया है। कश्यप ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य सरकार ने जो कहा सो किया। इसके लिये कार्य योजना के लक्ष्यों को प्राप्त करने में तकनीक का बेहतर इस्तेमाल किया। उन्होंने दावा किया कि सरकार ने पेंशन प्राप्त करने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए ई-पेंशन की व्यवस्था लागू की। यह व्यवस्था लागू करने वाला उप्र देश का पहला राज्य है। कश्यप ने कहा कि तीसरी ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 80 हजार करोड़ रूपये की लागत वाली 1400 से अधिक की परियोजनाओं का शुभारम्भ किया। इससे लगभग 5 लाख प्रत्यक्ष एवं 20 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने दावा किया कि देश में ई-विधान लागू कर विधान सभा को आधुनिक तकनीक से जोड़ने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य बना है। राज्य में सड़कों आदि स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया व अवैध पार्किंग से मुक्त कराया। धर्म स्थलों से स्वतः स्फूर्त भाव से 1.20 लाख से अधिक लाउडस्पीकर हटाये गये व उनका ध्वनि प्रदूषण खत्म किया गया। प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है। प्रदेश में विगत 100 दिनों में 11 लाख ग्रामीणों को घरौनी वितरित की गईं। उन्होंने कहा कि ललितपुर में मेडिकल कॉलेज का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ, महिला आयोग की सदस्य कंचन जायसवाल व भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^