सरकारी स्कूलों में सुधार व शिक्षा की गुणवत्ता सरकार की प्राथमिकता :सैनी
10-Jun-2023 11:53 PM 7699
सहारनपुर 10 जून (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने शनिवार को कहा कि सरकारी स्कूलों में सुधार और शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि उत्तर प्रदेश सरकार की उच्च प्राथमिकताओं में शामिल हैं। श्री सैनी ने सहारनपुर नगर क जनक नगर में उच्च प्राथमिक विद्यालय के नवीन भवन का उद्घाटन करने के दौरान यह बात कही। इस भवन का नवीनीकरण और सौंदर्यकरण आईटीसी के द्वारा कराया गया है। उद्घाटन के अवसर पर नगर भाजपा विधायक राजीव गुंबर ने बेसिक शिक्षाधिकारी से कहा कि वे जीर्णशीर्ण भवन वाले स्कूलों की सूची उपलब्ध कराएं ताकि उन्हें ठीक कराया जा सके। मेयर डा. अजय सिंह ने कहा कि आईटीसी पर्यावरण संवर्धन का कार्य में भी सहयोग दे रही हैं। उन्होंने प्राइमरी स्कूलों के परिसरों में औषधीय पौधे लगाने की अपील की और कहा कि बच्चों को औषधीय वृक्षों के महत्व के बारे में बताया जाना चाहिए। जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने इस कार्य के लिए आईटीसी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों के सौंदर्यीकरण और सुदृर्ढ़ीकरण का कार्य अपने संसाधनों द्वारा पूरा कराएगा। राज्य मंत्री जसवंत सैनी, विधायक राजीव गुंबर, मेयर डा. अजय सिंह, डीएम डा. दिनेश चंद्र, बीएसए अमरीश कुमार, आईटीसी के अजय यादव ने फीता काटकर और दीप प्रज्जवलित कर इस स्कूली भवन का उद्घाटन किया। नवीनीकृत स्कूली भवन में सात कमरे, एक रसोईघर और शौचालय के निर्माण हुआ है। मिशन सुनहरा कल के तहत इस पर आईटीसी ने 61 लाख रुपया खर्च किया है। छात्रों के बैठने और फर्नीचर की व्यवस्था नगर निगम कर रहा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^