सीवर कर्मियों की मौत के लिये सरकार जिम्मेदार : शैलजा
20-Apr-2022 06:34 PM 2813
चंडीगढ़ 20 अप्रैल (AGENCY) हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने आरोप लगाया है कि हिसार के उकलाना स्थित एसटीपी में एक साथ चार लोगों की मौत के लिए भारतीय जनता पार्टी- जननायक जनता पार्टी (जजपा) गठबंधन सरकार जिम्मेदार है। सुश्री शैलजा ने बुधवार को यहां जारी बयान में कहा कि दस दिन में पलवल व पानीपत में हुई दुर्घटनाओं से सरकार ने कोई सबक नहीं लिया ,यह प्रदेश सरकार की बड़ी विफलता है। एसटीपी व सीवर लाइन पर काम करने वालों को जरूरी संसाधन उपलब्ध नहीं किए जाने पर सरकार किसी भी जवाबदेही से बच नहीं सकती। सुश्री शैलजा ने कहा कि गत नौ अप्रैल को पलवल में सीवर लाइन में उतरे एक सफाई कर्मी की मौत हो गयी तथा तीन अन्य की हालत गंभीर हो गई। पानीपत में 14 अप्रैल को एक कर्मी की जान चली गई तो दो की हालत गंभीर हो गयी। इन घटनाओं की वजह मास्क, ऑक्सीजन सिलेंडर, रस्सी आदि जरूरी संसाधनों की कमी ही थी। इन दो बड़ी घटनाओं से सबक न लेने की वजह से ही उकलाना में एक साथ चार लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि लोगों की जान जा रही है और सरकार चुप्पी साधे हुए है। प्रदेश सरकार असंवेदनशील है । एसटीपी व सीवर लाइन पर कार्यरत कर्मियों के लिए बनाए गए कानून काे न तो सरकारी विभागों में लागू करवाया जा रहा है और न ही ठेकेदारों पर कानून मानने का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैनुअल स्कैवेंजर्स और उनके पुनर्वास अधिनियम, 2013 के तहत एसटीपी या सीवर लाइन में किसी भी कर्मी को उतारे जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। यह अधिनियम वर्ष 2013 में उनके सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री रहते हुए यूपीए सरकार द्वारा बनाया गया था। इसके बावजूद हर साल गरीब परिवारों से आने वाले कर्मियों को जान गंवानी पड़ रही है। दस दिन के अंदर प्रदेश में एसटीपी व सीवर लाइन में 6 जान चली जाना अपने आप में दुर्भाग्यपूर्ण है। सुश्री शैलजा ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी गठबंधन सरकार की लापरवाही से जान गंवाने वाले हर व्यक्ति के परिवार को 50-50 लाख रुपये की सहायता राशि व एक-एक स्थाई सरकारी नौकरी दिए जाने और इन मामलों में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने की मांग की।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^