फाइटर विंग्स टीम के द्वारा किया जा रहा निस्वार्थ सहयोग
13-Aug-2021 12:45 PM 4013
बिलासपुर हाल ही में फाइटर विंग्स टीम के द्वारा किए गए निस्वार्थ कार्य के भाव को देखकर चतुर्वेदी डेंटल क्लीनिक कि डॉक्टर प्रियंका चतुर्वेदी के द्वारा फाइटर विंग्स टीम की प्रीति सिंह एवं अमित केडिया को जागेस्वर यादव का ऑडियो भेजा गया, ऑडियो प्राप्त होने के पश्चात 08 अगस्त को प्रीति सिंह, अमित केडिया एवं टीम के अन्य सदस्य सोनू सिंह, रितु सिंह, अनिष्का मिश्रा, अदिति देवांगन के साथ उनके ग्राम हरदी पर पहुँच कर उनकी परिस्थिति का जायजा एवं किस प्रकार से उनकी सहायता की जा सकती हैं इस पर विचार विमर्श किया गया तथा बताते हुए दु:ख हो रहा है कि जागेश्वर यादव जी जन्मजात ही दृष्टिहीन हैं , उनकी बीवी पैर से विकलांग है और उनके सुनने की क्षमता भी कम है उनके दो छोटे बच्चे हैं जागेश्वर यादव जी ने इंदौर के दृष्टिहीन विद्यालय में संगीत की शिक्षा प्राप्त कर लगातार लगभग 10 वर्षों से धार्मिक आयोजन में आर्गन बजाते थे जो कि उनके जीवन यापन का एक मात्र साधन था विगत 2 वर्षों से कोविड-19 महामारी के कारण उनके जीविका का एक मात्र साधन भी छिन गया जिसके कारण उनका परिवार भूखे सोने को मजबूर हो गया, इस दौरान कई लोगों ने उन्हे राशन एवं आर्थिक सहायता दी परंतु उनका जमीर इस तरह के जीवन यापन की गवाही नहीं दे रहा था,इसलिए जागेश्वर यादव जी ने 20000 रुपए का लोन लेकर किराने की दुकान खोली, आगे उन्होंने बताया की अपने आत्म स्वाभिमान के कारण वह किसी से सहायता नहीं मांग रहे थे, उनके इस आत्मसम्मान से भरे प्रसंगो को सुन फाइटर विंग्स टीम का मन भावविभोर हो उठा ,उनकी आत्मसम्मान की भावना का सम्मान करते हुए आज दिनांक 11/08/2021 को छत्तीसगढ़ भवन में बुलाकर जागेश्वर यादव जी को 10 हजार रुपये की राशि लोन के रूप मे बिना किसी ब्याज के प्रदान की जागेश्वर यादव जी द्वारा आश्वस्त की गई की भविष्य में यह देय राशि लौटा देंगे , एवं आने वाले रक्षा बंधन पर्व को देखते हुए बिक्री करने हेतु टीम के द्वारा राखी प्रदान की गई , तथा भविष्य में व्यापार को समृद्ध करने में सहायता देने का आश्वासन दिया गया,यह बताते हुए बहुत खेद हो रहा हैं की सरकार द्वारा मात्र 500 रुपये पेंशन की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही हैं, वह भी उन्हे 3 महीने से प्राप्त नहीं हुई । बिलासपुर..///..selfless-cooperation-being-done-by-fighter-wings-team-311229
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^