सीएमओ ने कांग्रेस नेताओं पर लगाया गाली गलौच करने और धमकाने का आरोप, थाने में की शिकायत
13-Aug-2021 12:30 PM 3843
बिलासपुर । रतनपुर में सीएमओ और कांग्रेस नेताओं के बीच तलवारें खिंच गई है। सीएमओ ने थाने में शिकायत करते हुए कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष समेंत 50 लोगों के खिलाफ शिकायत करते हुए आपराधिक प्रकरण दर्ज करने का अनुरोध किया है। सीएमओ ने कांग्रेस नेताओं पर गली-गलौच करने और धमकाने का आरोप लगाया है। रतनपुर नगर पालिका की सीएमओ मधुलिका सिंह नगरपालिका के कर्मचारियों के साथ पैदल ही थाने पहुंच गई और पार्षद एवं कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या और उनके साथियों जितेंद्र दुबे, कमल सोनी, विनय कश्यप सहित 50 लोगों के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराई। मधुलिका सिंह ने कहा कि यह सभी लोग जबरदस्ती उनके चेंबर में घुस गए थे और गाली गलौज करते हुए उन्हें धमकाया है। इस दौरान उनके दफ्तर में कथित रूप से ताला लगाने की भी धमकी दी गई और कर्मचारियों से धक्का-मुक्की भी की गई। उन्होंने बिना अनुमति के वीडियो बनाने का आरोप भी लगाया है। सीएमओ मधुलिका सिंह के अनुसार इन सभी लोगों ने 3 दिनों बाद फिर से कार्यालय को घेरकर तालाबंदी की धमकी भी दी है, जिससे सभी कर्मचारियों में भय का माहौल है। इसलिए इन सभी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है। साथ ही शासकीय कार्य में बाधा डालने, आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने और कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने की भी शिकायत मुख्य नगरपालिका अधिकारी मधुलिका सिंह ने की है। शिकायत की जानकारी लगते ही कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या भी अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंच गए और उन्होंने उल्टे सीएमओ पर ही आरोपों की झड़ी लगा दी। उन्होंने दावा किया कि वे जन शिकायतों को लेकर सीएमओ से मिलने पहुंचे थे जहां उनके साथ दुव्र्यवहार किया गया। बिलासपुर..///..cmo-accuses-congress-leaders-of-abusing-and-threatening-complaint-in-police-station-311228
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^