सेना ने आतंकवादी ढ़ेर कर, घुसपैठ किया नाकाम
20-May-2022 10:42 PM 1479
श्रीनगर, 20 मई (AGENCY) केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिला कुपवाड़ा में सेना ने शुक्रवार को एक आतंकवादी को मारकर घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में सेना की 3/9 जीआर यूनिट ने सुबह घुसपैठ की कोशिश असफल कर दी। पुलिस ने अपने बयान में कहा,“ सुबह करीब नौ बजे भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह ने तंगधार सेक्टर में घुसपैठ करने की कोशिश की और बाद में नियंत्रण रेखा पर तैनात सैनिकों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गयी, जिसमें एक आतंकवादी को मौके पर ही ढेर हो गया। ” पुलिस ने कहा कि गोलीबारी के दौरान एक अन्य आतंकवादी घायल हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा, “ ऐसा लग रहा है कि दूसरा आतंकवादी घायल होने के बाद मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। ” पुलिस ने कहा कि मारे गए आतंकवादी के पास से मिले पहचान पत्र से उसकी पहचान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के अठमुकाम इलाके के निवासी मोहम्मद नजीर के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि उसके पास से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ और हथियार/गोला बारूद बरामद किया गया है। बयान में कहा गया,“ उसके पास से 10 पैकेट हेरोइन, दो एके राइफल, दो एके मैगजीन, दो पिस्तौल और चार मैगजीन बरामद हुई हैं। ” गौरतलब है कि पिछले साल फरवरी में भारत और पाकिस्तान की सेना ने नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम समझौते का सख्ती से पालन करने पर सहमति बनाई थी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^