01-Jul-2022 11:08 PM
7490
गांधीनगर 01 जुलाई (AGENCY) केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को गांधीनगर में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
श्री अमित शाह ने श्री स्वामीनारायण संप्रदाय के 750 बेड वाले पीएसएम अस्पताल का शिलान्यास करते हुए कहा कि शिक्षा,सेवा और संस्कार के साथ ही स्वामीनारायण संप्रदाय की अनेक संस्थाओं ने बड़े बड़े अस्पताल बनाकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य किया है। इन हॉस्पिटल का उद्देश्य लाभ कमाना नहीं बल्कि गरीब लोगों की सेवा करना है और इस सेवा कार्य की सुगंध पूरी दुनिया में फैल रही है।
श्री शाह ने कहा कि भवन तो खड़े हो जाते है लेकिन अगर उनमें सेवा की भावना नहीं हो तो वे सेवा केंद्र नहीं ईंटबल्कि सीमेंटके ढाँचे के समान होते हैंऔर भवन में भावना को निरूपित करने का काम स्वामीनारायण संतों ने किया है। उन्होंने कहा कि 750 बेड वाला यह हॉस्पिटल न केवल कलोल बल्कि पूरे उत्तर गुजरात और उसके नज़दीक राजस्थान में रहने वाले लोगों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करेगा।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने पिछले 8 वर्षों में देश को हर क्षेत्र में सर्वोत्तम बनाने का काम किया है। 8 साल पहले दुनिया में स्वास्थ्य के क्षेत्र में भारत का नाम कहीं नहीं था, लेकिन पिछले आठ वर्षों में देश में सबसे पहले मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़ाने का काम किया गया है क्योंकि डॉक्टर के बिना स्वास्थ्य सेवा संभव नहीं है। श्री मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने से पहले 2013-14 में देश में सिर्फ़ 387 मेडिकल कॉलेज थे जबकि आज इनकी संख्या 603 हो गई है। पहले एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर हर साल 51348 लोग डॉक्टर बनते थे,अब हर साल 89875 एमबीबीएस डॉक्टर बन रहे हैं। पहले हर साल 31100 डॉक्टर एमडी और एमएस के पढ़ाई करते थे जबकि आज 60000 डॉक्टर प्रत्येक वर्ष एमडी और एमएस कर रहे हैं।
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब व्यक्ति को इलाज की सुविधा प्रदान करते हुए 60 करोड़ लोगों के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना कार्ड दिए हैं। इसमें पाँच लाख रुपये तक निःशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की गई है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस प्रकार की व्यवस्था की है जिससे देश के गरीब से गरीब व्यक्ति को भी वही स्वास्थ्य सुविधाएँ मिलें जो धनवान लोगों को मिलती हैं।
श्री अमित शाह ने कहा कि श्री मोदी ने आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ़्रास्ट्रक्चर बनाने और पीएचसी तथा सीएचसी को अपग्रेड करने के साथ ही क़रीब 64 हज़ार करोड़ रुपये के खर्च से सरकारी अस्पताल पीएचसी और सीएचसी को मज़बूत और आधुनिक बनाने का काम किया है। आयुष को बढ़ावा देकर एक ऐसी स्थिति का निर्माण किया है जिसमें पूरा विश्व हमारे आयुर्वेद को स्वीकार करे। आज आयुष मंत्रालय हर चीज़ की वैज्ञानिक व्यवस्था कर रहा है और मुझे पूरा विश्वास है कि अगले कुछ वर्षों में दुनियाभर से लोग आयुर्वेद का इलाज करवाने भारत आएंगे।...////...