19-Dec-2021 11:18 PM
5943
पुणे 19 दिसंबर (AGENCY) केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रविवार को महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे नीत महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार पर हमला बोला और मुख्यमंत्री को पद से इस्तीफा देने तथा फिर से चुनाव का सामना करने की चुनौती दी।
श्री शाह ने अपने महाराष्ट्र दौरे के अंतिम दिन आज यहां पार्टी कार्यकर्ताओं की एक रैली को संबोधित करते हुए , “ हमें महा विकास अघाड़ी में तीनों दलों के एक साथ आने और हाथ मिलाने से डर नहीं लगता और भविष्य में अपको भाजपा अकेले ही कड़ी चुनौती देगी।”
उन्होंने आगे कहा , “ मेरी उपस्थिति में यह तय किया गया था कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में लड़ा जायेगा और अगर हम सत्ता में आये तो वह अगले मुख्यमंत्री होंगे।”
सत्ता के लिए हिंदुत्व पर समझौता करने के लिए श्री उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वह (उद्धव) उन लोगों की गोद में बैठे हैं जिसने लड़ना चाहते थे। उन्होंने कहा , “ यदि आप में साहस है, तो इस्तीफा दें और फिर से चुनाव लड़ें।”
श्री शाह ने कहा कि हम ‘महासम्पर्क अभियान’ के माध्यम से ही चुनाव जीतेंगे और इसकी शुरुआत पुणे से शुरू होगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे पूर्ण विश्वास, दृढ़ संकल्प, निडरता और विवेक के साथ मतदाताओं के सामने जाने तथा उन्हें पार्टी को समर्थन देने के लिए कहें।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने भाजपा में बूथ अध्यक्ष के रूप में अपना करियर शुरू किया था तथा आगे चलकर इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष बने और ऐसा सिर्फ भाजपा में ही हो सकता है।...////...