शाह सोमवार को राजधानी में 'सहकारी निर्यात पर राष्ट्रीय संगोष्ठी' को संबोधित करेंगे
22-Oct-2023 10:41 PM 6036
नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (संवाददाता) केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह सोमवार को नयी दिल्ली में राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड (एनसीईएल) द्वारा आयोजित ‘सहकारिता क्षेत्र से निर्यात पर राष्ट्रीय संगोष्ठी' को संबोधित करेंगे। सहकारिता मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार, श्री शाह इस अवसर पर एनसीईएल के लोगो , वेबसाइट और ब्रोशर का लोकार्पण तथा एनसीईएल सदस्यों को सदस्यता प्रमाणपत्र भी वितरित करेंगे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि एक दिवसीय संगोष्ठी में निर्यात बाजारों से जुड़ने के लिए सहकारी समितियों का मार्गदर्शन, भारतीय कृषि-निर्यात क्षमता और सहकारी समितियों के लिए अवसर सहित अनेक विषयों पर मंथन किया जाएगा। सहकारी क्षेत्र की इकाइयों को निर्यात क्षेत्र में योगदान के लिए प्रोत्याहित करने के उपक्रम के रूप में एनसीईएल का गठन इसी वर्ष 25 जनवरी को किया गया।चार प्रमुख सहकारी समितियों - गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ - अमूल), भारतीय किसान उर्वरक सहकारी (इफको), कृषक भारती सहकारी (कृभको) और भारत का राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड) तथा राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) ने संयुक्त रूप से एनसीईए का प्रवर्तन किया है। यह एक छतरी संगठन है और बहु-राज्य सहकारी समिति अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत है और इसकी अधिकृत पूंजी 2,000 करोड़ रुपये है। सरकार ने सहकारिता क्षेत्र से निर्यात को 2025 तक दो गुना करने का लक्ष्य रखा है जो इस समय करीब 2,200 करोड़ रुपये के बराबर है। निर्यात में रुचि रखने वाली प्राथमिक से शीर्ष स्तर तक की सभी सहकारी समितियाँ एनसीईएल की सदस्य बन सकती हैं। यह एक संगोष्ठी सहकारी क्षेत्र को मजबूत करने के लिए की गई विभिन्न पहलों पर सहकारिता मंत्रालय के अधिकारियों की ओर से एक प्रस्तुति के साथ शुरू होगी। संगोष्ठी के दूसरे भाग में कई विषयों पर तकनीकी सत्र शामिल होंगे, जिनमें निर्यात बाजारों से जोड़ने के लिए सहकारी समितियों को चैनलाइज़ करना, भारतीय कृषि निर्यात की क्षमता तथा सहकारी समितियों के लिए अवसर, भारत को दुनिया की डेयरी हब बनाना तथा सहकारी क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना शामिल है। इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में 1000 से ज्यादा प्रतिभागी हिस्सा लेंगे जिनमें विभिन्न सहकारी क्षेत्रों के प्रतिनिधि, विभिन्न देश के दूतावासों के प्रतिनिधि और केंद्र व राज्य सरकारों के अधिकारी शामिल हैं। संगोष्ठी में सहकारिता से जुड़े हितधारक भी बड़ी संख्या में इससे ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^