22-Oct-2023 11:36 PM
4492
नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (संवाददाता) केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मामलों (पीपीजीएंडपी) के मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह सोमवार को पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग के वर्ष 2023 के लिए ‘अनुभव पुरस्कार’ के लिए चयनित कर्मियों को पुरस्कार प्रदान करेंगे।
मंत्रालय की रविवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार यह कार्यक्रम कार्यक्रम राजधानी में विज्ञान भवन में आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में चार अनुभव पुरस्कार और नौ निर्णायक मण्डल प्रमाणपत्र प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। पुरस्कार विजेता आठ विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/संगठनों से हैं।
डॉ. सिंह इस अवसर पर केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए पूर्व-सेवानिवृत्ति परामर्श कार्यशाला का उद्घाटन और पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ एकीकृत पेंशनर्स पोर्ट तथा राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र 2.0 पोर्टल का भी शुभारंभ करेंगे।
इस अवसर उन उनकी अध्यक्षता में लंबित पेंशन प्रसंस्करण मामले पर अखिल भारतीय पेंशन अदालत का भी आयोजन किया गया है।
उल्लेखनीय है कि पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (डीओपीपीडब्ल्यू) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर मार्च 2015 में अनुभव पोर्टल शुरू किया था। यह पोर्टल सेवानिवृत्त हो रहे/सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनके सराहनीय कार्यों को प्रस्तुत करने और दर्शाने के लिए एक ऑनलाइन व्यवस्था प्रदान करता है। इस विभाग के अनुभव पोर्टल पर 96 मंत्रालयों/विभागों/संगठनों ने पंजीकरण कराया है और अभी तक 10000 से अधिक आलेख प्रकाशित किए जा चुके हैं।
इस समय, अनुभव के लेखन के अनुसार शीघ्र ही सेवानिवृत्त होने वाले/सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के सराहनीय कार्यो को प्रस्तुत करने और दर्शाने के लिए उनके प्रस्तुतिकरण को अधिकतम करने के उद्देश्य से एक अनुभव सम्पर्क कार्यक्रम शुरू किया गया था। इस अभियान के परिणाम स्वरूप 1901 अनुभव आलेखों का प्रकाशन हुआ है, जो 2015 में इसकी शुरुआत के बाद से सबसे अधिक संख्या में है। प्रकाशित आलेखों की अधिकतम संख्या सीआईएसएफ से है।...////...