शाहरुख खान के साथ नया कैंपेन ‘हर टिफिन की स्वीट एंडिंग’ रिलीज़
29-May-2024 06:33 PM 5593
मुंबई, 29 मई (संवाददाता) सनफीस्ट डार्क फैंटेसी ने शाहरुख खान के साथ अपना नया कैंपेन ‘हर टिफिन की स्वीट एंडिंग’ रिलीज़ किया है। सनफीस्ट डार्क फैंटेसी ने इस कैंपेन में एक सुविधाजनक और लुभावना विकल्प प्रस्तुत किया है, जो किसी भी टिफिन में आसानी से फिट होता है। प्रत्येक डार्क फैंटेसी कुकी के बीच में मॉल्टेन चॉको का अनुभव मिलेगा और इसे अलग-अलग पैक किया गया है, जिससे आसानी से लंच बॉक्स में फिट हो सके और हर टिफिन की एंडिंग स्वीट बन सके।‘हर टिफिन की स्वीट एंडिंग’ कैंपेन देश भर के विभिन्न डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। ब्रांड को यह पूरा भरोसा है कि यह कैंपेन उपभोक्ताओं को ज़रूर आकर्षित करेगा और उन्हें अपने टिफिन, लंच और स्नैक बॉक्स में डार्क फैंटेसी कुकीज शामिल करने के लिए प्रेरित करेगा। पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर एक सवाल जोर-शोर से पूछा जा रहा था, शाहरुख खान के टिफिन में क्या है?” शाहरूख के अधिकतर फैन्स को यह तो पता है कि वे अपने सेट पर दो टिफिन लेकर आते हैं। लेकिन, यह कोई नहीं जानता कि उनके टिफिन में क्या होता है!श्री अली हैरिस शेर, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, बिस्किट्स एंड केक्स क्लस्टर, फूड्स डिविजन, आइटीसी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “शाहरुख खान के साथ हमारे नए कैंपेन ‘हर टिफिन की स्वीट एंडिंग’ पेश करते हुए हम बेहद उत्साहित हैं। इस कैंपेन के जरिये हम लोगों का टिफिन अनुभव पूरी तरह से बदल देना चाहते हैं। हम लोगों की खाना खाने की आदत को एक डेज़र्ट के साथ बेहतर बनाने की उम्मीद करते हैं, जो एक सुविधाजनक फॉर्मेट में उपलब्ध होगा और लोगों के टिफिन टाइम को खुशनुमा बनाएगा।श्री दामोदरन एम., प्रेसिडेंट एवं हेड ऑफ ऑफिस, एफसीबी उल्का, बैंगलोर ने कहा, हम भारतीयों में हर बार भोजन के बाद कुछ मीठा खाने की तीव्र इच्छा होना आम बात है। लेकिन, बाहर टिफिन ले जाते वक्त यह आदत नहीं होती। और इसलिए हमें डार्क फैंटेसी को लोगों के टिफिन की स्वीट एंडिंग के लिए प्रस्तुत करने का मौका मिला। हमारा यह प्रोडक्ट अपने आकार और स्वाद के साथ भारत के हर टिफिन बॉक्स को संपूर्ण बनाएगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^