शार्दुल ठाकुर का तेज तर्रार अर्धशतक, भारत के 191
02-Sep-2021 11:24 PM 6396
लंदन, 02 सितम्बर (AGENCY) तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की 57 रन की आक्रामक पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन गुरूवार को खराब शुरुआत से उबरते हुए पहली पारी में 191 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया। कप्तान विराट कोहली के 50 रन की अर्धशतकीय पारी के बावजूद भारत ने अपने सात विकेट मात्र 127 रन पर गंवा दिए थे लेकिन ठाकुर ने कमाल की आक्रामक पारी खेलते हुए मात्र 36 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए 57 रन ठोके जिससे भारत 613 ओवर में 191 रन के सम्मानजन एक स्कोर पर पहुंच गया। ठाकुर ने जबरदस्त छक्का उड़ाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वीरेंदर सहवाग के 32 गेंदों में अर्धशतक बनाने का 2008 में चेन्नई में बनाये रिकॉर्ड को तोड़ा। ठाकुर ने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और भारतीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक बनाने में कपिल देव की बराबरी पर संयुक्त दूसरे स्थान पर पहुंच गए। भारत ने सुबह टॉस गँवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए ठोस शुरुआत की और ओपनिंग साझेदारी में 28 रन जोड़ डाले। भारत ने इसके बाद इसी स्कोर पर पहले रोहित शर्मा और फिर लोकेश राहुल को गंवाया। रोहित को क्रिस वोक्स ने विकेटकीपर जानी बेयरस्टो के हाथों कैच कराया जबकि राहुल को ओली रॉबिन्सन ने पगबाधा कर दिया। रोहित ने 11 और राहुल ने 17 रन बनाये।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^