24-Jun-2022 09:00 PM
1871
इस्लामाबाद, 24 जून (AGENCY) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को कहा कि देश को दिवालिया होने से बचाने और मौजूदा आर्थिक संकट से निपटने के लिए सरकार बड़े पैमाने के उद्योगों पर 10 प्रतिशत ‘सुपर टैक्स’ लगाएगी।
जियो न्यूज ने बताया कि अपनी आर्थिक टीम के साथ बैठक के बाद श्री शरीफ ने कहा कि गठबंधन सरकार ने अगले वित्तीय वर्ष 2022-23 के संघीय बजट के संबंध में कुछ ‘कड़े फैसले’ लिए हैं। उन्होंने इन फैसलों के पीछे दो प्रमुख कारणों पर प्रकाश डालते हुए कहा, “मैं लोगों को उन फैसलों और देश की वास्तविक (आर्थिक) स्थिति के बारे में जानकारी देना चाहता हूं।”
श्री शरीफ ने कहा, “हमारा पहला मकसद जनता को राहत देना और लोगों पर महंगाई का बोझ कम करना तथा उन्हें सुविधा देना है। हमारा दूसरा मकसद देश को दिवालिया होने से बचाना है।”
उन्होंने आरोप लगाया है कि इमरान खान के नेतृत्व वाली पूर्व सरकार की ‘अक्षमता और भ्रष्टाचार’ के कारण देश तबाह हो गया है। उन्होंने दावा किया है कि जो फैसले अभी लिए गए हैं, वे पाकिस्तान को दिवालिया होने से बचाएंगे
इस बीच, जियो न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि श्री शहबाज ने कहा कि अन्य उद्देश्यों में अर्थव्यवस्था का स्थिरीकरण और काउंटी की समृद्धि शामिल है। उन्होंने कहा कि सीमेंट, स्टील, चीनी, तेल और गैस, उर्वरक, बैंकिंग, कपड़ा, रसायन, पेय और ऑटोमोबाइल उद्योगों पर 10 प्रतिशत ‘सुपर टैक्स’ लगाया गया है।
उन्होंने कहा, “15 करोड़ पाकिस्तानी रुपये से अधिक कमाने वालों पर एक प्रतिशत कर, 20 करोड़ रुपये से अधिक कमाने वालों पर दो प्रतिशत, 25 करोड़ रुपये से अधिक कमाने वालों पर तीन प्रतिशत और 30 करोड़ रुपये से अधिक कमाने वालों पर चार प्रतिशत कर लगाया गया है।...////...