शरद पवार ने की महात्मा गांधी मिशन की सराहना
02-Jan-2022 08:47 PM 4423
औरंगाबाद, 02 जनवरी (AGENCY) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने औरंगाबाद में सामाजिक प्रतिबद्धता को पूरा करने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए महात्मा गांधी मिशन की प्रशंसा की। श्री पवार ने शनिवार को एमजीएम विश्वविद्यालय के मुख्य प्रशासनिक भवन की आधारशिला का अनावरण किया। राकांपा अध्यक्ष इस कार्यक्रम में वर्चुअली ढंग से शामिल हुए और इसी दौरान उन्होंने महात्मा गांधी मिशन की सराहना भी की। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर श्री पवार ने एमजीएम यूनिवर्सिटी के लिए दो करोड़ रुपये फंड देने की घोषणा की। इस अवसर पर एमजीएम के अध्यक्ष कमल किशोर कदम और एमजीएम विश्वविद्यालय के अध्यक्ष अंकुशराव कदम और विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विलास सपकाल भी उपस्थित रहे। मराठवाडा क्षेत्र में एमजीएम पहला स्व-वित्त पोषित निजी विश्वविद्यालय है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^