शीतकालीन सत्र में कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से होगा पालन: अग्रवाल
07-Dec-2021 07:29 PM 7620
देहरादून 07 दिसंबर(AGENCY) उत्तराखंड विधानसभा के 09 दिसंबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र में कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा और इसके अंतर्गत, विधायकों को भी आरटी-पीसीआर कोविड जांच कराना अनिवार्य होगा। यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने मंगलवार को सुरक्षा व्यवस्था सम्बन्धी उच्च अधिकारियों की बैठक के बाद संवाददाताओं को दी। उन्होंने बताया कि ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों सहित मीडिया कर्मियों के लिए कोविड जांच कराना अनिवार्य होगा। कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक लेने वालों को भी आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य होगा। प्रवेश द्वार पर एंटीजन टेस्ट किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोविड की संभावना को देखते हुए पूर्व की भांति सत्र के दौरान व्यवस्था की जाएगी। प्रवेश द्वार पर सभी आगंतुकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को सत्र के दौरान आवश्यक चिकित्सा दल, दवाइयों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। सत्र के दौरान मुख्य द्वार से ही सदन तक सभी को सैनिटाइज करवाया जाएगा। श्री अग्रवाल ने बताया कि सत्र के दौरान गैर सरकारी व्यक्तियों को परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। मीडियाकर्मियों को इस बार सत्र में प्रवेश करने की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि पत्रकार दीर्घा एवं दर्शक दीर्घा में 50 प्रतिशत उपस्थिति पर अनुमति दी गई है। पत्रकार दीर्घा में पत्रकारों को रोटेशन वाइज बैठने की अनुमति प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि विधायकों के सहयोगी तथा सुरक्षा कर्मियों को परिसर में आने की अनुमति नहीं होगी। सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नेता सदन, नेेता प्रतिपक्ष और मंत्रियों के वाहन को प्रवेश की अनुमति होगी। पूर्व विधायकों से भी परिसर में आने से बचने का अनुरोध किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि इस बार सभी विधायकों को सभा मंडप में ही बैठने की व्यवस्था होगी। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि सत्र के विधायी कार्यों के सम्बन्ध में बुधवार को कार्य मंत्रणा एवं दलीय नेताओं की बैठक आहूत की गई है। उन्होंने बताया कि अभी तक विधानसभा को 250 प्रश्न सदस्यों द्वारा प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि सत्र की कार्यवाही को वेबकास्ट किया जाएगा। इससे पहले, श्री अग्रवाल ने उच्च अधिकारी बैठक में विधानसभा सचिवालय और पुलिस विभाग के अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सत्र के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं को भी जल्द पूरा करने को कहा। बैठक में विधानसभा के उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, मुख्य सचिव एसएस संधू, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन, जिलाधिकारी आर. राजेश कुमार, सीएमओ देहरादून मनोज उप्रेती, एसएसपी जन्मेजय खंडूरी, विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल आदि मौजूद थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^