07-Dec-2021 07:04 PM
2320
नैनीताल, 07 सितम्बर (AGENCY) मुख्यमंत्री पुश्कर सिंह धामी ने भीमताल विधानसभा के ओखलकांडा खनस्यू की जनता को 37.87 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी। इनमें से श्री धामी ने 3.67 करोड़ रुपये लागत की छह विकास योजनाओं का लोकार्पण व 34,20 लाख रुपये की 17 योजनाओं का शिलान्यास किया गया।
इस मौके पर श्री धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनकी सरकार प्रदेश को 2025 तक देश के अग्रणी राज्योें में शुमार करेगी। इसके लिये ब्ल्यू प्रिंट तैयार किया जा रहा है। विशेषज्ञों से सुझाव आमंत्रित किये जा रहे हैं। इसके बाद सरकार इन सुझावों के आधार पर ठोस रोडमैप तैयार कर अमल करेगी।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति तथा हर वर्ग के लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना चाहती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भी कह चुके हैं कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा। ऐसे में उनकी सरकार प्रदेश को आगे बढ़ाने में जीजान से जुटी है।
वर्ष 2025 में उत्तराखंड शिक्षा, चिकित्सा, उद्योग, बागवानी, कृषि, रोजगार आदि के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं अग्रणी राज्य बन सकेगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पर्यटन गतिविधियों के तहत होम स्टे को बढ़ावा दे रही है, ताकि युवाओं को रोजगार मिले सके और वह आत्मनिर्भर बन सकें।
केन्द्र भी राज्य सरकार को भरपूर सहयोग दे रही है। केन्द्र सरकार के सहयोग से प्रदेश में सड़कों का ढांचागत विकास किया जा रहा है। कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश के चिकित्सा के बुनियादी ढांचा को मजबूत किया गया है। आयुष्मान भारत योजना के तहत गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों को लाभ मिल रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनकी सरकार मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना, महालक्ष्मी किट योजना, एकल खिड़की के माध्यम से स्वरोजगार मेलों का आयोजन, महिला स्वरोजगार के तहत 119 करोड़ की सहायता के अलावा कोरोना महामारी से प्रभावित पर्यटन जगत को 200 करोड़ की प्रोत्साहन राशि दी गयी है।
वहीं भीमताल के विधायक रामसिंह कैड़ा ने भी कहा कि मुख्यमंत्री पुश्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश चहुंमुखी विकास कर रहा है। उन्होंने भीमताल विधानसभा के तहत विकासखंड ओखलकांडा की जनता को करोड़ों की विकास योजनाओं की सौगात देने के लिये मुख्यमंत्री का आभार जताया।...////...