13-Jun-2024 08:18 PM
7485
नयी दिल्ली,13 जून (संवाददाता) श्री धर्मेंद्र प्रधान ने उन्हें शिक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है और कहा है कि वह और उनकी टीम एनईपी 2020 के कार्यान्वयन में नयी जमीन तोड़ने, देश के शिक्षण परिदृश्य को भविष्य के लिए तैयार करने, लोगों को सशक्त बनाने और भारत को 21वीं सदी की ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने में प्रधानमंत्री के नेतृत्व और मार्गदर्शन की प्रतीक्षा करेंगे।
श्री प्रधान ने गुरुवार को यहां स्थित शास्त्री भवन में केंद्रीय शिक्षा मंत्री का कार्यभार संभाल लिया। शिक्षा मंत्रालय पहुंचने पर श्री प्रधान का स्वागत उच्च शिक्षा विभाग के सचिव के. संजय मूर्ति, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव संजय कुमार और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया। कार्यभार संभालने के बाद श्री प्रधान ने श्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि इसके लिये मैं आभारी हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा और विश्वास बनाये रखा। उन्होंने कहा कि वह और उनकी टीम राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी 2020) के कार्यान्वयन में नयी जमीन तोड़ने, देश के शिक्षण परिदृश्य को भविष्य के लिये तैयार करने, लोगों को सशक्त बनाने और भारत को 21वीं सदी की ज्ञान अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने में प्रधानमंत्री के नेतृत्व और मार्गदर्शन की प्रतीक्षा करेंगे।...////...