शिक्षा समाज को आगे बढ़ाने के लिये बहुत जरूरी हैः कटारिया
23-Mar-2024 11:51 PM 5459
उदयपुर 23 मार्च (संवाददाता) असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने कहा है कि किसी भी समाज को आगे बढ़ाने के लिये बच्चों की शिक्षा बहुत अच्छा माध्यम है। श्री कटारिया ने शनिवार को उदयपुर में अखिल भारतीय मेवाड़ राजपूत महासभा ट्रस्ट की ओर से आयोजित एमआपीएल-4 के समापन समारोह में समाज पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज में प्रतिभाओं को तराश कर उसको उसको आगे बढ़ाने के लिये एक कोष तैयार किया जाये, ताकि बालकः बालिका आगे बढ़कर समाज का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने समाज में शादी समारोह में बड़ा-बड़ा खर्चा करने वालों से आग्रह किया वे ऐसे कार्यक्रमों में किये जाने वाले कुल खर्चे में एक-दो प्रतिशत राशि उस समाज के कोष में जमा करायें, ताकि प्रतिभावान बच्चों को और आगे बढ़ाने के लिये उनका योगदान हो सके। श्री कटारिया ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों तराशने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि महासभा ट्रस्ट ऐसे कार्यक्रमों निरंतर प्रतिवर्ष आयोजित करें। ऐसे आयोजन के दिन सम्पूर्ण समाज के लोगों को आमंत्रित करें, ताकि लोगों में उत्साह का संचार हो सके। उन्होंने कहा कि समाज के पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वह बच्चों को उत्साहित कर हर क्षेत्र में आगे की पौध तैयार समाज को तैयार करना होगा, ताकि अच्चे लोग समाज को उठायेगा तो समाज स्वत: आगे बढे़ेगा। प्रारंभ में महासभा ट्रस्ट के अध्यक्ष सूरत सिंह दसाणा ने एवं संरक्षक कालूसिंह परमार ने श्री कटारिया को पगड़ी एवं उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया। ट्रस्ट संरक्षक बाल सिंह खरवड रामा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भंवरसिंह, उपाध्यक्ष सचिव सोहन सिंह खरवड, वरदी सिंह ओडा, राम सिंह, मनोहर सिंह गहलोत, नारायण सिंह भुताला, पुना इकाई अध्यक्ष किशन सिंह सेमा, एडवोकेट लाल सिंह परमार, एमआरजेएस अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चदाणा, सुरेश सिंह रामा, खुमाण सिंह बयाना ने ट्रस्ट की ओर से श्री कटारिया को भगवान राममंदिर का स्मृति चिह्न भेंट किया। प्रतियोगिता के समन्वयक नाहर सिंह आशापुरा ने बताया कि प्रतियोगिता में 24 टीमों ने भाग लिया। श्री कटारिया ने प्रतियोगिता की विजेता टीम रजवाडी चेम्पियन सायरा को विजेता ट्राफी एवं 11 हजार रुपये की नकद राशि तथा उप विजेता टीम एवं वाकल सुपर किंग टीम को उपविजेता टीम का खिताब ट्राफी एवं 5100 रुपये की नकदी राशि श्री कटारिया के हाथों प्रदान की गयी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^