'शिवा का सूर्या' में नेगेटिव किरदार में नज़र आएंगे देव सिंह
09-Jun-2022 07:29 PM 4399
मुंबई, 09 जून (AGENCY) भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता देव सिंह अपनी आने वाली फिल्म 'शिवा का सूर्या' में नेगेटिव किरदार में नजर आयेंगे। श्री गौरी प्रोडक्शन के बैनर बनी निर्देशक सुब्बा राव गोसांगी की फिल्‍म ‘शिवा का सूर्या’ 17 जून को भोजपुरी के साथ तेलगु में भी रिलीज होगी। इस फिल्म में देव सिंह नेगेटिव किरदार निभाते नजर हुये आयेंगे। देव सिंह ने कहा, “ 'शिवा का सूर्या' में मेरा किरदार नेगेटिव है, लेकिन मैंने अपने किरदार को संजीदगी से निभाया है। इसलिए उम्मीद करता हूं कि आप सभी हमारी फिल्म को पसंद करेंगे। निर्देशक सुब्बाराव गोसंगी के साथ यह मेरी फ़िल्म है, उनके साथ काम करने केा अनुभव बेहद खास रहा है। हमारी फ़िल्म बेहद शानदार बनी है। अब वक्त आ गया है कि भोजपुरी फिल्मों को और ज्यादा वक्त देने का। क्योंकि भोजपुरी फिल्में भी नए तरीके से बन रही है। यदि दर्शकों का सपोर्ट मिलेगा, तभी सिनेमा भी समृद्ध होगा। अब तो भोजपुरी में भी सिनेमा, नाम, फॉर्मेट, कहानी सब बदल गया है। यह आप 'शिवा का सूर्या' में भी देख सकते हैं। गौरतलब है कि फिल्म 'शिवा का सूर्या' के निर्माता घंटा श्रीनिवास और कोल्लिपारा श्रीनिवास हैं, जबकि लेखक- निर्देशक सुब्बा राव गोसांगी हैं।फिल्म में दक्षिण भारतीय अभिनेता शिवा कंठम नेनी और पाखी हेगड़े के साथ निसार खान, प्रीति शुक्ला, देव सिंह, मंटू लाल, हैरी जोशी, नीलम, संजीव वर्मा, बबिता सिंह, प्रकाश जैश, मंटू लाल यादव, निशा दुबे, कार्तिकेय, गुड्डू सुर्दशन, गौतम राज, राजेंद्र, खुशबू लीड रोल में हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^