शिवकुमार के बयान पर गर्मायी सियासत, कुमारस्वामी ने बोला हमला
24-Oct-2023 11:31 PM 4467
बेंगलुरु, 24 अक्टूबर (संवाददाता) कनकपुरा भविष्य में बेंगलुरु का हिस्सा होने वाले कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के बयान पर राज्य में सियासत गर्मा गयी है और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) नेता एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने इस पर आपत्ति जताई है। श्री कुमारस्वामी ने आरोप लगाया कि श्री शिवकुमार चाहते हैं कि भूमि की दरें बढ़ें, क्योंकि उनके पास कनकपुरा में बहुत सारी जमीन है। मौजूदा समय में कनकपुरा रामनगर जिले का हिस्सा है। उल्लेखनीय है कि कनकपुरा के पास शिवनहल्ली में बोलते हुए श्री शिवकुमार ने लोगों से आग्रह किया कि वे बेंगलुरु के लोगों को अपनी जमीन न बेचें। उन्होंने कहा, "मैं न तो आपकी जेबों में पैसा भर सकता हूं, न ही हर किसी को घर दे सकता हूं, लेकिन भगवान ने मुझे आपकी संपत्ति 10 गुना बढ़ाने की शक्ति दी है... हम बेंगलुरु जिले का हिस्सा हैं। यह सब बेंगलुरु का हिस्सा होगा। हर टुकड़ा प्रति फुट की कीमत पर जमीन बेची जाएगी। इसलिए, जमीन मत बेचो। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि यहां का हर परिवार अमीर हो जाए। मैं जो कुछ भी कर सकता हूं वह करूंगा। " श्री शिवकुमार कनकपुरा का प्रतिनिधित्व करते हैं। यह निर्वाचन क्षेत्र पहले बेंगलुरु ग्रामीण जिले का हिस्सा था। कनकपुरा को 2007 में रामनगर जिले का हिस्सा बनाया गया था। वहीं, श्री कुमारस्वामी रामनगर जिले के चन्नापटना निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने श्री शिवकुमार पर कटाक्ष किया और जोर देकर कहा कि कनकपुरा को रामनगर जिले का हिस्सा रहना चाहिए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^