शिवराज और उमा के ट्वीट फिर चर्चा में
09-Apr-2022 06:58 PM 7979
भोपाल, 09 अप्रैल (AGENCY) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि समाज सेवा और सुधार के प्रत्येक कार्य में वे पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के साथ हैं। श्री चौहान ने दिन में सुश्री भारती का जिक्र करते हुए ट्वीट किए और बताया कि वे और सुश्री भारती रविवार को रामनवमी के अवसर पर भगवान राम की नगरी ओरछा में रहेंगे। इसके पहले सुश्री भारती ने भी ट्वीट किए। श्री चौहान ने लिखा है, 'उमा भारती जी मेरी बहन हैं। मैं सदैव से उनका बहुत सम्मान करता हूं। वो केवल राजनैतिक कार्यकर्ता ही नहीं, सोशल रीफार्मर भी हैं। वे समाज को सही दिशा में ले जाने के कार्य सदैव करती रहती हैं।' उन्होंने इसी से जुड़े एक अन्य ट्वीट में कहा, 'उमा भारती जी केवल दीदी ही नहीं, कई बार उनसे मां का प्यार भी मिलता है। उनके समाज सेवा और सुधार के हर कार्य में, मैं सदैव उनके साथ हूं।' श्री चौहान ने अन्य ट्वीट में कहा कि राज्य के सभी राम मंदिरों में कल रामनवमी का पर्व हर्ष उल्लास से मनाया जाएगा और वे इस अवसर पर कल सुबह चित्रकूट रहेंगे, जहां भगवार राम ने 11 वर्ष व्यतीत किए। श्री चौहान ने बताया कि वे कल ही राजा राम की नगरी ओरछा में भी रहेंगे। वे राजा राम के दर्शनों के बाद भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि दीपोत्सव कार्यक्रम में उनके साथ सुश्री भारती भी शामिल रहेंगी। इसके साथ ही उन्होंने सबको रामनवमी की शुभकामनाएं दी हैं। इसके पहले सुश्री भारती ने ट्वीट के जरिए लिखा है, 'मुझसे यह भूल हो गयी कि मैं आप सबसे यह तथ्य शेयर नहीं कर पायी कि जिस दिन मैंने शिवराज जी से मीडिया के माध्यम से संवाद होने की स्थिति के बारे में आप सबको जानकारी दी तो मुझे तुरंत ही शिवराज जी का फोन आ गया।' उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में लिखा है, 'हमारी 20 मिनट तक लंबी बातचीत फोन पर हुयी कि हम शीघ्र ही बैठक करके सभी विषयों पर सकारात्मक तथा निर्णायक चर्चा करेंगे। शिवराज जी का मेरे प्रति स्नेह एवं उनके प्रति मेरे मन में सम्मान में कोई भी कमी कभी आ ही नहीं सकती।' सुश्री भारती ने कहा कि, 'कल रामनवमी के अवसर पर मेरा पहले से ही ओरछा में रामराजा सरकार के दर्शन का कार्यक्रम था। मुझे जानकारी हुयी है कि शिवराज जी भी दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। कल ओरछा नगरी भी अयोध्या की तरह जगमगाएगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^