18-Oct-2023 11:50 PM
3247
अलीराजपुर/शाजापुर, 18 अक्टूबर (संवाददाता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाते हुए आज कहा कि प्रदेश में 15 महीने रही कांग्रेस सरकार ने जनकल्याण की सभी योजनाएं बंद कर दी, संबल योजना भी बंद कर दी। अगर कांग्रेस आई तो वह दूसरी योजना की तरह ही लाड़ली बहना योजना भी बंद कर देगी।
श्री चौहान ने अलीराजपुर में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हर बहन के खाते में लाड़ली बहना योजना के 1,250 रुपये आ रहे हैं। जिनके नाम रह गए हैं, चुनाव के बाद जोड़े जाएंगे। जैसे-जैसे पैसों का इंतजाम होगा लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाकर 3,000 रुपये तक की जाएगी। श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस महिला विरोधी है, उनसे बहनों का सुख देखा नहीं जाता। लाड़ली बहनों को पैसे देने से कांग्रेसी चुनाव आयोग में मेरी शिकायत कर रहे हैं, लेकिन वे 10 तारीख को बहनों के खाते में फिर पैसा डालेगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अलीराजपुर उद्योगो का क्षेत्र बनेगा, ताकि हमारे बच्चों को काम के लिए गुजरात जाने की जरूरत ना पड़े। यहां रहने वाले हमारे भाई-बहन कठिनाइयों में जीवन यापन करते हैं। पहले भी यहां कई विकास के काम किए हैं, लेकिन संकल्प यही है कि, अलीराजपुर में विकास की गंगा बहाई जाएगी। चाहे सड़कों का जाल बिछाना हो, चाहे सिंचाई का पानी हो, चाहे यहां के बच्चों की समस्या हो, चाहे बिजली के लिए 132 केवी का सब स्टेशन बनना हो, चाहे फलियो तक पहुंचने के आसान रास्ते हो। जनता की सेवा और विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नागर सिंह चौहान को कर्मठ और विकास के लिए सदैव काम करने वाला नेता बताते हुए जनता से नागर सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
श्री चौहान ने शाजापुर में पार्टी प्रत्याशी अरूण भीमावत के समर्थन में रोड-शो किया। मुख्यमंत्री ने माता राज राजेश्वरी मंदिर में पूजन कर रोड-शो की शुरूआत की। रोड-शो बस स्टैंड, नई सडक, आजाद चौक, छोटा चौक, सिंधी मार्केट, सोमवारिया बाजार होते हुए धोबी चौक पहुंचा, यहां मुख्यमंत्री ने पार्टी नेताओं के साथ महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। रोड-शो के दौरान जगह-जगह पुष्पवर्षा कर नागरिकों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। रोड-शो में उमड़े जनसैलाब में श्री चौहान का आत्मीय स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनता से पार्टी प्रत्याशी अरूण भीमावत को जिताने की अपील की। रोड-शो में मुख्यमंत्री के साथ पार्टी प्रत्याशी अरूण भीमावत, सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी, जिला अध्यक्ष अशोक नायक रथ पर सवार थे।...////...