14-Mar-2022 09:07 PM
1464
भोपाल, 14 मार्च (AGENCY) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल में संपन्न उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के संबंध में आज कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर किसी का नाम लिए बगैर तंज कसा और कहा कि कांग्रेस अब भी सबक सीखने को तैयार नहीं है।
श्री चौहान ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर सात मार्च को पेश किए गए कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा का आज जवाब दिया। कांग्रेस सदस्यों की टोकाटाकी के बीच श्री चौहान ने कांग्रेस के किसी वरिष्ठ नेता का नाम लिए बगैर कहा कि कांग्रेस अब भी सबक सीखने तैयार नहीं है। उन्होंने उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव की ओर इशारा करते हुए कहा कि 02 नेता, जिन्होंने चुनाव में नेतृत्व किया। भाई बहन, लेकिन उत्तरप्रदेश में मात्र 02 सीट, 02 प्रतिशत वोट और 379 स्थानों पर जमानत जप्त हो गयी।
हालाकि इसके बाद कांग्रेस के अनेक सदस्यों ने भी टिप्पणियां कीं और सत्तारूढ़ दल भाजपा के सदस्यों ने भी इनका जवाब दिया। अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सभी से शांत रहने और श्री चौहान को जवाब देने के लिए कहा।
श्री चौहान ने अभिभाषण में बार बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र आने पर विपक्षी की आपत्तियों का भी जवाब दिया और कहा कि श्री मोदी का नाम क्यों नहीं लिया जाना चाहिए। कांग्रेस सदस्यों को इससे इलर्जी क्यों है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी के कार्यकाल में ही जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटायी गयी। ट्रिपल तलाक के खिलाफ कानून बनाया गया। अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ है। पड़ोसी देश पर सर्जिकल स्ट्राइक की गयी। उनके नेतृत्व में भी भारत और मध्यप्रदेश ने विश्व के अभूतपूर्व कोरोना संकटकाल से निपटने में सफलता पायी है। देश में ही निर्मित वैक्सीन जनता को लगायी गयी है और इसी वजह से तीसरी लहर का असर काफी कम रहा।
कांग्रेस सदस्यों की टोकाटाकी के बीच श्री चौहान ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने बदले की भावना के साथ कार्य किया था। उन्होंने सदन में ही मौजूद वर्तमान भाजपा विधायकों के नाम और उनके साथ घटी घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इस तरह के कार्य पूर्व में कभी नहीं हुए। लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार इस तरह के कार्यों में विश्वास नहीं करती है।...////...