शोभायात्रा के साथ थार महोत्सव का हुआ शुभारंभ
28-Mar-2022 10:45 PM 2388
बाडमेर, 28 मार्च (AGENCY) राजस्थान में बाडमेर जिले की लोक कला, संस्कृति, इतिहास, पर्यटन एवं हस्तशिल्प को बढावा देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किये जाने वाले थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस समारोह का शुभारम्भ सोमवार को भव्य शोभा यात्रा के साथ हुआ। गांधी चौक से प्रातः जिला कलेक्टर लोक बंधु एवं जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने शोभायात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर अति. जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर रोहित चौहान, आयुक्त नगर परिषद दलीप पूनिया, पर्यटन विभाग जैसलमेर के सहायक निदेशक कृष्ण कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। शोभा यात्रा के आदर्श स्टेडियम पहुंचने पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने थार महोत्सव के कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया। इसके बाद विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं का सिलसिला शुरू हुआ। ढोल वादन प्रतियोगिता में राजू खां प्रथम, मंजूर खां द्वितीय एवं जोगा खां तृतीय स्थान पर रहें। इसी प्रकार ऊंट श्रृंगार प्रतियोगिता में हनुमानसिंह का ऊंट प्रथम, सुधीर यादव का ऊंट द्वितीय एवं मदनसिंह का ऊंट तृतीय स्थान पर रहा। साफा बांध प्रतियोगिता में छगन लाल प्रथम, जसू खां द्वितीय एवं मोहब्बत राम तृतीय स्थान पर रहें।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^