शोपियां मुठभेड़ में जैश का आतंकवादी मारा गया
11-Nov-2022 09:19 PM 5774
श्रीनगर, 11 नवंबर (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक विदेशी आतंकवादी को मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस ने यहां बताया कि कापरेन शोपियां में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर क्षेत्र की घेराबंदी एवं तलाशी अभियान (कासो) के दौरान तड़के मुठभेड़ शुरू हुई। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा,“ किसी भी जन हानि से बचने के लिए सुरक्षा बलों की संयुक्त दल ने पास के मदरसों से शिक्षकों और छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। ” उन्होंने कहा, “ तलाशी अभियान के दौरान जब संयुक्त तलाशी दल संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ रहा था, वहां छिपे हुए आतंकवादी ने तलाशी दल पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में मारे गये विदेशी आतंकवादी की पहचान कामरान भाई उर्फ ​​हनीस के रूप में की गई। उसका प्रतिबंधित आतंकवाद संगठन जैश से संबंध है। ” प्रवक्ता ने कहा, “ पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मारा गया आतंकवादी पुलिस/ सुरक्षाबलों और नागरिक पर हमले सहित कई आतंकवादी अपराध के मामलों में शामिल था। वह आतंकवादी हमलों को अंजाम देने की योजना बनाने के अलावा भोले-भाले युवाओं को आतंकवादी समूहों में शामिल होने के लिए प्रेरित और जैश जैसे आतंकवादी संगठन के समूहों को पुनर्जीवित करने में प्रयासरत था। ” पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद सहित एक एके-74 और चार मैगजीन बरामद हुई हैं। कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने अभियान को ‘बड़ी सफलता’ करार दिया। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने ‘फिदायीन और अन्य आतंकवादी हमलों के खतरे’ को विफल कर दिया है। श्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्ता कर्नल एमरोन मुसावी ने कहा कि आतंकवादी कापरान में मदरसे के अंदर मौजूद था, उसने मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करने के लिए दो छात्रों को खंभों से बांध दिया था। कर्नल मुसावी ने कहा, “ मदरसे की विस्तृत तलाशी के दौरान पाकिस्तानी आतंकवादी द्वारा खंभे से बांधे गये करीब 11 साल की उम्र के दो छोटे बच्चे मिले जो कि सेना और कश्मीर पुलिस द्वारा बचाए जाने से उत्साहित थे।” उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान विशेष एहतियात बरती गई क्योंकि मदरसे में तीन शिक्षकों और 31 छात्रों की उपस्थिति थे। अभियान के दौरान कि मस्जिद को किसी भी तरह का नुकसान न हो इसके लिए संयम और सावधानी बरती गई। इस बीच, जम्मू-कश्मीर में अवंतीपोरा उप जिले के त्राल इलाके में पुलिस और सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादी सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आतंकवादी सहयोगियों की पहचान करामत-उल्लाह रेशी, सुहैल बशीर गनई, आदिल गनी लोन और इरशाद अहमद कुमार के रूप में हैं। उन्होंने बताया कि आतंकवादी सहयोगियों के पास से विस्फोटक पदार्थ सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई हैं। पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आतंकवादी सहयोगी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के निवासी बाबर और समामा के कोड नाम वाले लश्कर कमांडर के संपर्क में थे। उन्होंने कहा,“ वे पुलिस/सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से त्राल इलाके में आईईडी लगाने और षड़यंत्र रचने के अलावा लश्कर के सक्रिय आतंकवादियों को हथियार और गोला-बारूद और अन्य रसद सहायता के परिवहन में भी शामिल थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^