03-Jul-2022 11:01 PM
5941
कोलंबो, 03 जुलाई (वार्ता /शिन्हुआ) श्रीलंका को अगस्त के मध्य तक नियोजित ईंधन आयात के लिए 58.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर का भुगतान करने की आवश्यकता है।
यह जानकारी श्रीलंका के बिजली एवं ऊर्जा मंत्री कंचन विजेसेकेरा ने दी है। उन्होंने कहा कि श्रीलंका को ईंधन के विभिन्न शिपमेंट के लिए सोमवार से कई विदेशी तेल कंपनियों को ये भुगतान करना है।
उन्होंने बताया कि रविवार दोपहर तक राज्य के स्वामित्व वाले ईंधन आयातक और वितरक सीलोन पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के पास 12,774 मीट्रिक टन डीजल, 1,414 मीट्रिक टन 92 ऑक्टेन पेट्रोल, 2,647 मीट्रिक टन 95 ऑक्टेन पेट्रोल, 233 मीट्रिक टन सुपर डीजल, 500 मीट्रिक टन जेट ईंधन और 29,000 मीट्रिक टन फर्नेस ऑयल स्टॉक में था।
उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय में श्रीलंका गंभीर ईंधन की कमी का सामना कर रहा है और इस साल यहां ईंधन की कीमतों में चार गुना वृद्धि हुई है।...////...