सिंगापुर के तीन उपग्रहों को लेकर पीएसएलवी सी-53 ने भरी उड़ान
30-Jun-2022 06:57 PM 7973
श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश ) 30 जून (AGENCY) आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) के सेकेंड लॉन्च पैड से भारतीय प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी 53 ने सिंगारपुर के तीन उपग्रहों को लेकर गुरुवार शाम छह बजकर दो मिनट पर अंतरिक्ष की ओर उड़ान भरी। पच्चीस घंटे के सुचारू काउंट डाउन के बाद चार चरण वाले 44़ 4 मीटर लंबे प्रक्षेपण यान ने 228.433 टन वजन के साथ धरती को कंपाते और नारंगी रंग का गुब्बार उड़ाते हुए जबरदस्त गर्जना के साथ आकाश की ओर यात्रा शुरू की।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^