13-Aug-2022 09:49 PM
7293
श्रीनगर 13 अगस्त (AGENCY) जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए ग्रामीण इलाके में 75 होम स्टे का शनिवार को शुभारंभ किया।
आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि होम स्टे का स्वामित्व जम्मू कश्मीर के स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) और जम्मू कश्मीर ग्रामीण आजीविका मिशन (जेकेआरएलएम) के सदस्यों के पास है जो ओयो समूह के साथ क्राउन ऑफ इनक्रेडिबल इंडिया परियोजना के तहत साझेदारी में है।
श्री सिन्हा ने इस अवसर पर कहा कि देश की अग्रणी ट्रैवल टेक कंपनी ओयो समूह जेकेआरएलएम के सहयोग से जम्मू कश्मीर में ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा देने के लिए दिसंबर 2022 तक 200 और होम स्टे का निर्माण करेगी।
उपराज्यपाल ने कहा कि कम समय में स्वयं सहायता समूह जम्मू कश्मीर में महिला सशक्तिकरण और सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन के लिए एक शक्तिशाली उपकरण के रूप में उभरे हैं।
नए होम स्टे जम्मू के उधमपुर, पुंछ, डोडा, कठुआ और किश्तवाड़ जिलों और कश्मीर घाटी के अनंतनाग, बारामूला, बांदीपोरा और श्रीनगर जिलों में स्थित हैं।...////...