17-Sep-2021 12:00 PM
6380
बिलासपुर । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के जन्मदिन पर कांग्रेस भवन मे केक काटकर खुशियां मनाई गई। तथा वरिष्ठ कांग्रेसी जनों का सम्मान किया गया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 01के द्वारा शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का जन्मदिन मनाया गया।इस अवसर पर सभापति शेख नसरुद्दीन प्रवक्ता अभय नारायण राय यूवा आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह तथा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जावेद मेमन ने ब्लॉक के वरिष्ठ कांग्रेसियों का सम्मान किया वरिष्ठ नेताओं मे किशोरी लाल गुप्ता, शिवा मुरलिया, जरीना बेगम, शेखर मुदलियार, गंजपाल सिंह, रामप्रसाद, उत्तम चटर्जी, चनु दास शर्मा, सरदार अली, इरशाद अहमद सिद्दीकी, सुधीर सिंह, सारंग राव हुमने, अनूप बिडीका सहित 30 वरिष्ठ कांग्रेसियों का श्रीफल-साल से सम्मान किया गया।
इस अवसर पर सभापति शेख नसरुद्दीन ने कहा है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कांग्रेस की राजनीति में एक कार्यकर्ता के रूप से बूथ स्तर पर काम शुरू किया था वे कोंडा गांव में कांग्रेस के लिए काम करते हुए विधायक बने । उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया है। इस अवसर पर प्रवक्ता अभय नारायण राय ने मोहन मरकाम की जीवनी पर प्रकाश डाला और एक कर्ता के रूप में मोहन मरकाम के काम की शैली की तारीफ की इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन ने कहा है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं उन्होंने बूथ स्तर पर युवा कांग्रेस से लेकर प्रदेश कांग्रेस की राजनीति की और कांग्रेस के एक कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में कांग्रेस को मजबूती प्रदान की युवा आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में मोहन मरकाम के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी आदिवासी तथा किसानों के हितेषी सरकार मोहन मरकाम हर कार्यकर्ताओं को को तवज्जो देते हैं। आज विद्यानगर अशफाक उल्ला वार्ड में वरिष्ठ कांग्रेस जन के सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से युवा आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह सीताराम जायसवाल सारंग राव हुमने, अर्जुन सिंह, राघवेंद्र सिंह, रमजान गोरी, रिजवान खान, शेख निजामुद्दीन, दिलीप कक्कड़, बजरंग, दिलीप साहू, आदिल खान, राजू यादव समेत अनेक कांग्रेसी मौजूद थे।
Congress..///..state-president-mohan-markams-birthday-celebrated-under-the-aegis-of-block-congress-01-317729