दो उफनती नदियों के बीच से रेस्क्यू किये गए दो पुरुष व 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला
17-Sep-2021 11:45 AM 6486
बिलासपुर । राज्य भर में हो रही बारिश के चलते प्रदेश भर के नदी नालों में उफान आया हुआ है जिससे जान माल को हानि होने की आशंका को देखते हुए हर जगह एसडीआरएफ और जिला पुलिस की बल मुस्तैदी से तैनात है।बिलासपुर जिले के जंगली क्षेत्र में भी एक एसा ही वाकया सामने आया जहाँ दो नदियों के बीच फसे हुए 3 लोगो को बिलासपुर पुलिस ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला है। कोटा थाना अतंर्गत बेलगहना चौकी से लगभग 28 किलोमीटर सुदूर वनांचल ग्राम पंचायत सोनसाय नवागांव के ग्राम वासियों द्वारा सूचना मिली कि तीन व्यक्ति जिसमे 2 पुरुष तथा एक 70 वर्षीय बुजुर्ग श्रीमती यशोदा बाई खुसरो सरगोड़ नदी तथा अरपा नदी के बीच मे खेत मे झोपड़ी बना कर खेती करते थे तथा दोनो नदियों में उफान आने से बाढ़ में फस गए हैं। सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी ग्रामीण रोहित कुमार झा व कोटा थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा स्टाफ के साथ पहुँचे, जहा अधिकारियों के मार्गदर्शन व स्टाफ की लगातार कोशिशों के बाद लगभग 3 घण्टे की मशक्कत से सबको बाहर निकाला।इस दौरान आरक्षक क्रमांक 203 सत्येंद्र सिंग राजपूत की बहादुरी प्रशंसनिय रही जिसने नदी को तैरते हुए पार कर बीच मंझधार में फंसे लोगों को निकाला। rivers..///..two-men-and-70-year-old-elderly-woman-rescued-from-between-two-raging-rivers-317728
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^