25-Oct-2022 11:04 PM
2793
जौहर (मलेशिया), 25 अक्टूबर (संवाददाता) भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने जापान को सुल्तान जौहर कप में मंगलवार को 5-1 से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
भारत की ओर से कप्तान उत्तम सिंह (तीसरा मिनट), रोहित (12वां मिनट), जॉनसन पुर्टी (21वां मिनट), बॉबी सिंह धामी (31वां मिनट) और अमनदीप लाकड़ा (51वां मिनट) ने गोल किये। जापान का एकमात्र गोल इकुमी साएकी ने 15वें मिनट में किया।
मैच देरी से शुरू होने के बाद उत्तम के गोल ने भारत को शुरुआती बढ़त दिला दी। जापान को कुछ देर बाद पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन वह भारतीय डिफेंस को नहीं भेद सका।
रोहित ने 12वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर का फायदा उठाकर भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया, हालांकि पहले क्वार्टर के समापन से ठीक पहले साएकी ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके स्कोर को 2-1 कर दिया।
दूसरे क्वार्टरफाइनल में दोनों टीमों ने प्रयास किये लेकिन भारत ने जॉनसन के गोल से दो गोलों की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद जापान ने कई प्रयास किये लेकिन सब असफल रहे। बॉबी और अमनदीप के गोलों ने हार के अंतर को बढ़ाने का काम किया।
अपने पहले मैच में मलेशिया को मात देने के बाद भारतीय युवा दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से हार गये थे। टूर्नामेंट के चौथे मैच में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा।...////...